*वाहन चालकों की मनमर्जी और अवैध स्टैंडों से यातायात व्यवस्था ध्वस्त*
फतेहपुर। शहर के चारों दिशाओं में वाहन चालकों की मनमर्जी और अवैध स्टैंडों से शहर की यातायात व्यवस्था डगमगा गई है। वाहन चालकों के मनमाने तरीके से सड़क फुटपाथों पर गाड़ी खड़ी करने से जाम की समस्या उत्पन्न होती है। वहीं ऑटो, बस, ई-रिक्शा, मैजिक आदि के चालक जहां चाहे वहां स्टैंड बना लेते हैं। ऐसे में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने के बावजूद प्रशासन ऐसे वाहन स्वामियों पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।
शहर में बने नो पार्किंग जोन पूरी तरह निष्प्रभावी हैं। यहां पर चालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन खड़ा कर रहे हैं। इस मनमानी को यातायात पुलिस भी अनदेखी कर रही है। इसका खामियाजा शहर वासियों को भुगतना पड़ रहा है। शहर की सड़कों से लेकर नेशनल हाईवे पर यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ रही है। जीटी रोड में जिला अस्पताल के समीप नो पार्किंग होने के बावजूद 100 से अधिक ऑटो खड़े रहते हैं। यहीं पर एक फर्म का सामान उतारा जाता है। नो पार्किंग जोन में बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण जाम जैसे हालात बन रहतेे हैं।
यही स्थिति आईटीआई रोड, वर्मा तिराहा, अशोकनगर, राधानगर और ज्वालागंज बस स्टैंड के समीप है। सड़क किनारे मनमानी ढंग से वाहन खड़े कर चालक यातायात व्यवस्था को चौपट कर रहे हैं। यातायात पुलिस कार्रवाई के नाम पर सिर्फ दो पहिया वाहनों का चालान कर वाहवाही लूट रही है।