फांसी लगाकर अधेड़ ने की आत्महत्या
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
एक दिन पहले भी जहरीला पदार्थ लाया था अधेड़
शराब के नशे का आदी था मृतक
बिंदकी फतेहपुर।शराब के नशे के आदी अधेड़ ने घर के सामने भूसे के कमरे के अंदर रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया सुबह मामले की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया मौके पर भारी भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और फांसी के फंदे से बाहर निकाल कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के जाफराबाद गांव निवासी भोला यादव उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र रामअवतार यादव शराब पीने का आदी था उसने घर के सामने अपने भूसे भरने के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। बुधवार की सुबह लगभग 9:00 बजे मामले की जानकारी हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधेड़ की मौत के बाद परिजनों में हड़कंप मचा रहा परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे। अंधेढ़ द्वारा आत्महत्या किए जाने की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। बताया जाता है कि मृतक नशेड़ी प्रवृत्ति का था वह काफी मात्रा में शराब पीता था जिसके चलते घर में विवाद भी करता रहता था उसने एक दिन पहले मंगलवार को भी खाने के लिए जहरीला पदार्थ लाया था। जिसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को दी गई थी उसे समय वह जहरीला पदार्थ नहीं खा पाया लेकिन रात में कैमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया अधेड़ द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।