*अनुसूचित जाति के युवक को जूते से पीटने पर नौ के खिलाफ रिपोर्ट*
फतेहपुर। अनुसूचित जाति के युवक को जूते से पीटने के मामले में सोमवार को नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। गवाही देने की खुन्नस में इन लोगों ने यह हरकत की थी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट लिखी है
असोथर थाना क्षेत्र के कंसापुर गांव निवासी धांधू मजदूरी करता है। उसने बताया कि वह 24 दिसंबर को काम से घर लौट रहा था। गांव के भगवानदीन, रामदीन, रामरूप, ओमप्रकाश, शिवकुमार, अर्जुन खुन्नस मानते हैं। यह सभी भाई हैं। रास्ते में घात लगाकर सभी लोगों ने उस पर लाठी-डंडे से हमला किया। जातिसूचक शब्द बोलकर जान से मारने की धमकी दी। गांव के कुछ लोगों के आने पर वह भाग गए। ग्रामीणों के साथ वह मारपीट करने वालों के घर उलाहना देने गया।रामदीन के पुत्र राजकरण और भगवानदीन के पुत्र करण, राजेश के पुत्र राजू ने उसे बंधक बनाकर ग्रामीणों के सामने सिर पर 100 जूते मारकर अपमानित किया। उनके परिवार की रेखा और बिंदी ने उसे जिंदा नहीं छोड़ने के लिए उकसाया। राजेश और राकेश ने उसके कपड़े फाड़ दिए। गला दबाकर जान से करने का प्रयास किया। बताया कि उसने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में गवाही दी थी। गवाही की रंजिश में उसका अपमान किया गया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।