मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक
मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक


बांदा। आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बाॅदा अजीत कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मण्डल के समस्त परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आवश्यक उपाय किये जायें तथा बिना हेलमेट, शराब पीकर वाहन चलाने वालों तथा ओवर लोड वाहनों की रेगुलर चेकिंग की जाए तथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए। उन्होंने ओवर लोड वाहनों की सघन चेकिंग किये जाने तथा प्रवर्तन कार्यों में तेजी लायी जाये। उन्होंने पब्लिक एडेस सिस्टम को प्रभावी बनाये जाने तथा समस्त स्कूल, काॅलेज एवं उच्च शिक्षा संस्थाओं की बसों के संचालन के लिए बसों का फिटनेश एवं ड्राइविंग लाइनेन्स एवं अन्य मानकों का अनुपालन कराते हुए वाहनों को संचालित कराया जाए। उन्होंने पेट्रोल पम्प के संचालकों को हेलमेट के प्रति लोगों में जागरूकता हेतु हेलमेट वाले वाहनों को आपूर्ति किये जाने के साथ बिना हेलमेट वाले लोग को जागरूक करने के निर्देश दिये। 
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए रोड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए मानकों के अनुरूप रोड स्ट्रिप, ब्रेकर, साइनेज व अन्य संकेतक लगाये जायें। उन्होंने एनएचआई के अधिकारियों को बेंदाघाट रोड की मरम्मत व बाॅदा-फतेहपुर मार्ग में चिल्ला के आगे की सड़क मरम्मत कार्य कराये जाने की शीघ्र कार्यवाही की जाए। उन्होंने हमीरपुर व चित्रकूट में नये ब्लैक स्पाट चिन्हित किये जाने के निर्देश दिये।
 उन्होंने सभी स्कूल काॅलेजों में छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किये जाने हेतु विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित किये जाने तथा सभी छात्र छात्राओं को नियमित रूप से हेलमेट का प्रयोग कराये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित विद्य़ालय के प्रधानाचार्यों के द्वारा अनुपालन कराये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये।
टिप्पणियाँ