विधायक, डीएम, सी डी ओ,ने संयुक्त रूप से प्रदर्शनी का किया अवलोकन
फतेहपुर।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विधायक आयाशाह विकास गुप्ता जिलाधिकारी रविंद्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने संयुक्त रूप से सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया के पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग, विकास विभाग व प्रोबेशन विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों को देखा।
अतिथियों ने बेसिक शिक्षा विभाग की अध्यापिकाओं, महिला स्वयं सहायता समूहों की दीदियों द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उन्हें सम्मानित किया ।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा की आधी आबादी का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है,आज हमारी माताएं/बहने हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रमों में पुरुषों को भी बराबर की भागीदारी होनी चाहिए जिससे आपस में संवेदनशीलता बढ़े और महिलाओं के कार्यों के प्रति सम्मान का भाव उत्पन्न हो।
माननीय विधायक आयाशाह ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ के नारे को चरित्रार्थ कर रही है।प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की है।महिलाओं को उज्ज्वला कनेक्शन के माध्यम से फ्री गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है।हमे भी विधानसभा में पहुंचाने में आधी आबादी का महत्वपूर्ण योगदान है।हमारी विधानसभा में हम रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित करते है जिसमें हमारी बहने हमारा मनोबल बढ़ाती हैं।
आगे भी हम अपनी आधी आबादी को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए प्रयास करते रहेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की आज मैं इस मुकाम पर हूं तो इसमें मेरी माँ का महत्वपूर्ण योगदान है जो स्वयं साक्षर न होकर भी सदैव मुझे पढ़ने के लिए प्रेरित किया।हमारा सदैव प्रयास रहता है की हम किसी तरह अपनी माताओं और बहनों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य करते रहें।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी प्रमोद चंद्रौल, पीडी डीआरडीए शेषमणि,उपयुक्त स्वतः रोजगार मुकेश कुमार सहित,डीपीओ प्रोबेशन ऋषांत कुमार सहित संबंधित उपस्थित रहे।