बच्चों को डांटने के बजाय उन्हे प्यार से समझाए - बांदा पुलिस
बांदा। परिजनों के डांट या मारपीट से परेशान होकर बच्चे अक्सर घर से निकल जाते हैं और भटक जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें थाना बबेरु पुलिस द्वारा पिता की डांट से नाराज होकर घर छोड़कर जा रहे 06 वर्षीय बच्चे को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। 17 मार्च 2025 की शाम को थाना बबेरु पुलिस द्वारा गश्त एवं चेकिंग के दौरान कस्बा बबेरु चौराहे पर एक 06 वर्षीय बच्चे को एक बैग के साथ किसी वाहन का इन्तजार करते हुए पाया गया । पुलिस द्वारा संदेह होने पर बच्चे से पूछताछ की गई तो बच्चे ने बताया कि वह अपने मम्मी-पापा से नाराज बाहर जा रहा है । जिस पर पुलिस द्वारा बच्चे से उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम राघव पुत्र राजेन्द्र गुप्ता निवासी रामबक्स तालाब अतर्रा रोड कस्बा बबेरु बताया । पुलिस द्वारा तत्काल बच्चे के परिजनों को सूचित कर थाने बुलाकर बच्चे के बड़े भाई गोपाल गुप्ता को सकुशल सुपुर्द किया गया तथा बच्चे के परिजन को समझाया गया कि बच्चों को डांटने के बजाय उन्हे प्यार से समझाए और बच्चे का हमेशा ध्यान रखे । साथ ही बच्चे को भी समझाया गया कि माता-पिता की बातों से नाराज नहीं होते है, माता-पिता हमेशा बच्चों का भला चाहते है तथा भविष्य में इस प्रकार का कोई भी कदम ना उठायें यदि किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो घरवालों को बताए या पुलिस को बताएं पुलिस हर सम्भव मदद करेगीं ।