पांच दिन में आधे से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन पूरा, इस तारीख तक जारी हो सकता है परिणाम
न्यूज।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन तेजी से चल रहा है। 50 फीसदी से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है। अप्रैल के तीसरे सप्ताह में रिजल्ट जारी करने की उम्मीद जताई जा रही है।
यूपी बोर्ड ने वर्ष 2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तकरीबन तीन करोड़ कॉपियों को जांचने के लिए 15 दिन का लक्ष्य निर्धारित किया है। लेकिन, मूल्यांकन कार्य अब समय से पहले पूरा होने की उम्मीद है। पांच दिन में प्रदेश के 261 केंद्रों में 51.68 फीसदी कॉपियां जांच ली गई हैं। मूल्यांकन की यही स्थिति रही तो यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल के तीसरे सप्ताह में जारी हो सकता है। हालांकि तारीखों का आधिकारिक एलान अभी नहीं हुआ है। पिछले वर्ष 2024 में 20 अप्रैल को रिजल्ट घोषित कर दिया गया था, जो एक रिकॉर्ड बना था। बोर्ड क्या इस बार अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ पाएगा।परीक्षकों की संख्या बढ़ने से मूल्यांकन कार्य में तेजी आई है। शनिवार को जहां 85,818 परीक्षक मूल्यांकन केंद्रों में पहुंचे थे। वहीं, रविवार को 89, 678 परीक्षकों ने उपस्थिति दर्ज कराई और एक दिन में 12.56 फीसदी कॉपियां जांच लीं। मूल्यांकन के लिए कुल 1,41,510 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। लेकिन, निजी विद्यालयों के परीक्षकों की उपस्थिति अब भी कम बनी हुई है।यूपी बोर्ड ने 19 मार्च से मूल्यांकन शुरू कराया था। दो अप्रैल तक कुल तीन करोड़ एक लाख 48 हजार 236 कॉपियों को जांचने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिनमें से रविवार तक एक करोड़ 55 लाख 81 हजार 360 कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है। इनमें हाईस्कूल की 91,85,379 व इंटरमीडिएट की 63,95,891 कॉपियां शामिल हैं। वहीं, रविवार को हाईस्कूल की 22,32,671 व इंटर की 15,54,839 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया।