युवाओं को तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति किया जाएगा जागरूक
बांदा। जनपद में 12 मार्च, 2025 को धूम्रपान निषेध दिवस' के रूप में मनाया जाएगा एवं तम्बाकू नियंत्रण हेतु दिनाक 17 मार्च 2025 से 30 मार्च 2025 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि उपरोक्त विषयक महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ, उ०प्र० लखनऊ के पत्र तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ/ के अनुपालन में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी माह- मार्च, 2025 के द्वितीय बुधवार दिनांक 12 मार्च, 2025 की 'धूम्रपान निषेध दिवस के रुप में मनाया जाना है। इस वर्ष भी हमें आमजन विशेषतः युवाओं को तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें धूम्रपान/ तम्बाकू का सेवन न करने हेतु प्रोत्साहित करना है। जिससे सभी युवाओं में तम्बाकू सेवन से होने वाली बीमारियों/ हानियों के प्रति जागरूकता लाई जा सके एवं तम्बाकू प्रयोग कर रहे युवाओं को तम्बाकू सेवन छोड़ने हेतु प्रोत्साहित किया जा सके।