अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, तीन घायल
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 पर बड़े पुल के समीप अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दिया। जिससे रिक्शे पर सवार तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर घायलों का इलाज कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के मिचकी गांव निवासी नन्हू का 54 वर्षीय पुत्र छोटे लाल उसका 36 वर्षीय भतीजा रामनरेश और राम नरेश की 33 वर्षीय पत्नी गीता देवी व असोथर थाना क्षेत्र के सेमरी गाँव निवासी छोटे लाल की 55 वर्षीय पत्नी फूल दुलारी ई-रिक्शे पर सवार होकर मलवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। जब इनका रिक्शा सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर बड़े पुल के समीप पहुंचा। तभी अज्ञात वाहन रिक्शे को टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे रिक्शे पर सवार छोटेलाल, गीता देवी व फूल दुलारी तीनों घायल हो गए। घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दी गई। एंबुलेंस ने सभी घायलों का इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने गीता देवी को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने की सलाह देते हुए छोटे लाल और गंभीर घायल फूल दुलारी को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है।
----------------------------------------------------------------------------------
महिला ने खाया जहरीला पदार्थ
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के कस्बा में परिवारिक कलह के चलते महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी संतोष शुक्ला की 42 वर्षीय पत्नी अंशु शुक्ला ने परिवारिक कलह के चलते घर के अंदर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। कुछ समय पश्चात जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों को जानकारी हुई तुरंत उसको इलाज के लिए गाजीपुर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
------------------------------------------------------------------------------------
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन घायल
फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के ढकौली गांव के समीप ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे समाजसेवी ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के पवांरापुर गांव निवासी वीरेंद्र का 22 वर्षीय पुत्र मनीष और गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बा निवासी वीरेंद्र का 16 वर्षीय पुत्र अरुन व राधानगर थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी दयाराम की 23 वर्षीय पुत्री सीमा देवी तीनो एक ही बाइक प्रसार होकर ललौली थाना क्षेत्र के पवांरापुर गांव जा रहे थे। जब उनकी बाइक राधानगर थाना क्षेत्र के ढकौली गांव के समीप पहुंची तभी रोड से निकका ट्रक बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे बाइक पर सवार तीनों लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी समाजसेवी अशोक तपस्वी को हुई तो तुरंत अपनी एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों में मनीष और अरुण को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जबकि सीमा अपना इलाज कराने किसी प्राइवेट अस्पताल चली गयी। जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलों को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं। वही घायल मनीष ने बताया कि हमारे भतीजे की बरात जानी है। इसलिए हम राधानगर आये थे और ब्यूटी पार्लर से सीमा को लेकर अपने घर जा रहे थे। जब ढ़कौली गाँव के समीप पहुंचे तो रोड़ से निकले ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दिया जिससे सभी लोग घायल हो गए है।
-----------------------------------------------------------------------------------
संदिग्ध हालत में युवक व किशोरी ने खाया जहरीला पदार्थ
फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के कुसुम्भी गांव में संदिग्ध अवस्था में युवक और किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत उनको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कुसुम्भी गांव निवासी दशरथ के 20 वर्षीय पुत्र शुभाष और गाँव निवासी देशराज की 17 वर्षीय पुत्री प्रियंका ने संदिग्ध अवस्था में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। कुछ समय पश्चात जब शुभाष की हालत बिगड़ने लगी तो उसके परिजनों को जानकारी हुई तुरंत घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। एंबुलेंस ने उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वही कुछ देर बाद उधर प्रियंका की हालत बिगड़ने लगी तो उसके परिजनों को भी जानकारी हुई। उसको भी इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। गाँव मे एक ही समय युवक और किशोरी द्वारा ज़हरीला पदार्थ खाने से लोगो के बीच तरह तरह की बाते हो रही है।
-----------------------------------------------------------------------------------
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार घायल
फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के लोटहा गांव के समीप बाइक सवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे बाइक चालक रोड पर गिरकर घायल हो गया। इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के सूबेदार का पुरवा गांव निवासी छत्रपाल का 25 वर्षीय पुत्र मंजीत बाइक पर सवार होकर घर से शहर किसी काम के लिए आया था। बीती देर रात जब वापस घर लौट रहा था तभी राधानगर थाना क्षेत्र के लोटहा गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर उसकी बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे बाइक चालक मंजीत रोड पर गिरकर घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानीय ने सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
----------------------------------------------------------------------------------
गिट्टी बटोरने के विवाद में पिता-पुत्र व नाती को पीटा
फतेहपुर। हुसैनगंज कस्बा में शनिवार की दोपहर घर के सामने पड़ी गिट्टी को बटोरने के विवाद में दबंग पड़ोसी ने अपने तीनों पुत्र व पत्नी के साथ मिलकर पिता-पुत्र व नाती को लाठी-डण्डा व धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी स्व0 रामजियावन का 72 वर्षीय पुत्र जयपाल, जयपाल का पुत्र अनिल कुमार 45 वर्ष घर के सामने पड़ी गिट्टी को साफ कर रहा था तभी पड़ोसी नन्द किशोर साहू से विवाद हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि नन्द किशोर ने अपने पुत्र अभिषेक, रोहित, धर्मेन्द्र व अपनी पत्नी के साथ मिलकर जयपाल को मारने-पीटने लगा। तभी बीच-बचाव में अनिल व नाती आर्यन पुत्र सुनील कुमार मौके पर पहुंचे तो हमलावरों ने उनको भी लाठी-डण्डा व धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया। हमलावर धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नन्द किशोर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। घायल पिता-पुत्र व नाती को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। घायल जयपाल ने बताया कि उसका पुत्र अनिल कुमार का कस्बे में भी मेडिकल स्टोर है। पहले भी नन्द किशोर का पुत्र अभिषेक उसके पुत्र के साथ गाली-गलौज करता था। इसकी शिकायत भी कई बार की गई लेकिन कोई लाभ न हुआ। मात्र गिट्टी साफ करने को लेकर पूरे परिवार ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।
------------------------------------------------------------------------------------