वाहन से साइड लेने में हुआ विवाद, मारपीट का वीडियो वायरल अफरातफरी
वाहन से साइड लेने में हुआ विवाद, मारपीट का वीडियो वायरल अफरातफरी

असोथर/फतेहपुर।थाना क्षेत्र के प्रताप नगर झाल तिराहे पर का एक वीडियो रविवार रात को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में कुछ मनबढ़ युवक मारपीट करते नजर आ रहे है। इस दौरान कुछ लोग पीट रहे युवक को बचाने का भी प्रयास कर रहे है। इधर मारपीट की घटना के चलते कुछ देर के लिए आवागमन ठप हो गया। स्थानीय लोगों की भीड़ को देखते हुए मारपीट करने वाले आरोपी फरार हो गए।
क्षेत्र के असोथर नगर पंचायत के प्रताप नगर झाल तिराहे पर बस सवार लोगों ने साइड लेने के चक़्कर में एक बोलेरो चालक युवक से कहासुनी हो गई। इसके बाद फतेहपुर शहर के बस में सवार कुछ मनबढ़ युवक बोलोरो वाले से कहासुनी करने लगे। देखते देखते कहासुनी के बाद मारपीट शुरु हो गई। आधा दर्जन से अधिक युवक एक युवक की पिटाई करने लगे।
इसी बीच किसी ने सरेराह हो रही इस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद ज्यादा मामला बिगड़ता देख स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणों की भीड़ बढ़ गई। यह देख मारपीट कर रहे आरोपी भाग निकले। हालांकि मारपीट के वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। 
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य ने बताया की मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।
टिप्पणियाँ
Popular posts
गूढ़ेश्वर अखंड धाम चांदपुर मे महाकाल संगठन सेवाभाव में सबसे अग्रणी
चित्र
आंगनबाड़ी केन्द्रों से पुष्टाहार पाने वाले लाभार्थियों फेस कैप्वरिंग एवं ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
चित्र
दबंगों ने हथिया ली जमीन अधिकारियों की चुप्पी से टूटा प्रियांशु का भरोसा
चित्र
पत्रकार पर जानलेवा हमला, भू-माफिया गैंगस्टर हाजी रजा पर साजिश का आरोप, पत्रकार संगठनों में उबाल*
चित्र
नगर पंचायत असोथर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन
चित्र