"पढ़े महाविद्यालय एवं बढ़े महाविद्यालय" थीम के अंतर्गत कार्यक्रम का किया गया योजना
फतेहपुर।डॉ0 भीमराव अंबेडकर महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में "पढ़े महाविद्यालय एवं बढ़े महाविद्यालय" थीम के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण और कर्मचारी सहित समस्त छात्राओं ने पुस्तक पढ़ने के लिए जागरूकता हेतु साथ में पुस्तक पढ़ कर जीवन में पुस्तकों के महत्व का संदेश दिया,इसी क्रम में इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. मीरा पाल ने सभी छात्राओं को सफल जीवन में पुस्तकों के महत्व को बताते हुए कहा कि" हमें अध्ययन को अपने दैनिक जीवन में उतरना चाहिए ताकि मस्तिष्क स्वस्थ हो जिस से समाज को आगे बढ़ाया जाए ।" इसी चरण में सामाजिक कुरुक्तियों जैसे दहेज प्रथा ,नशा मुक्ति पर सामूहिक शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहा ।