भाजपा की स्थापना के 46वें वर्ष पर जिले की विधानसभाओं में सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन
फतेहपुर।भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल द्वारा आज एक प्रेस बयान जारी करते हुए जानकारी दी गई कि पार्टी के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद की चार विधानसभाओं — बिन्दकी, जहानाबाद, अयाहशाह एवं खागा में दिनांक 9 अप्रैल 2025 को सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। वहीं आज 08अप्रैल मंगलवार को फतेहपुर सदर व हुसेनगंज में सम्मेलन आयोजित हुआ।
श्री पाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने अपनी स्थापना के 45 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं और 46वें स्थापना दिवस को उत्साहपूर्वक मनाते हुए पार्टी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में सक्रिय सदस्यों के सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इस श्रृंखला की शुरुआत आज 8 अप्रैल को हुसेनगंज व फतेहपुर सदर विधानसभा से की गई है, जबकि शेष चार विधानसभाओं में यह सम्मेलन कल आयोजित होंगे।
जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह ने जानकारी दी कि बिन्दकी विधानसभा में आयोजित होने वाले सम्मेलन के मुख्य अतिथि भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी होंगे। यह सम्मेलन महादेव गेस्ट हाउस, बिन्दकी में प्रातः 11 बजे प्रारंभ होगा।
वहीं खागा विधानसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ,शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉक्टर दिवाकर मिश्रा सम्मेलन को संबोधित करेंगे।जहानाबाद विधानसभा में भाजपा विधान परिषद सदस्य अविनाश सिंह मुख्य वक्ता होंगे। फतेहपुर सदर में विनोद शुक्ला द्वारा सम्मेलन को संबोधित किया गया।
यह सम्मेलन पार्टी की सांगठनिक मजबूती और आगामी चुनावी तैयारियों के दृष्टिगत अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। पार्टी नेतृत्व ने सभी कार्यकर्ताओं से इन सम्मेलनों में समय पर पहुँचने और सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया है।