बिना पंजीयन के संचालित हो रहा है, माँ गायत्री मेडिकल सेंटर एवं जच्चा बच्चा केंद्र
बिना पंजीयन के संचालित हो रहा है, माँ गायत्री मेडिकल सेंटर एवं जच्चा बच्चा केंद्र 

स्वास्थ्य विभाग के रहमों करम से फल फूल रहे झोलाछाप

संचालिका कर रही मरीजों की जान का सौदा, नहीं है किसी डर

झोलाछाप महिला अपने आप को डॉक्टर कहकर, कर रही मरीजों की ज़िन्दगी से खिलवाड़

चार हजार रूपये से लेकर पचीस हजार रूपये तक होता है भ्रूण हत्या 

बहन और भाई डॉक्टर बन कर करते है लोगों को गुमराह

डॉ सोनम दीक्षित के काली करतूत कस्टूमर और सोनम दीक्षित  से बातचीत का हो रहा ऑडिओ रिगार्डिंग वायरल 

फतेहपुर।यूपी के फतेहपुर जिले के खागा तहसील के हरदो ऐलई रोड (बड़े भीट बाबा गेट के सामने) ऐलई रोड पर खुला अवैध गायत्री मेडिकल सेंटर एवं जच्चा बच्चा केंद्र जो की बिना पंजीयन के धड़ल्ले से वाह वाही लूट रहा है। जहां सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला डॉ सोनम दीक्षित अपने नाम के आगे एम. ऐससी, बी ए एम एस, गयोनजलजीस्ट महिला रोग विशेषज्ञ बताकर भोली भाली जनता के सेहत से खिलवाड़ कर रही है। जो कि चार हजार रूपये से लेकर पच्चीस हजार रूपये तक गर्भपात जैसी घिनौने काम का खुलेआम अंजाम दिया जाता है। विवाहिता एवं अविवाहिता अबार्सन का अंजाम दिया जाता है. जबकि प्रसव के लिए एक महिला डॉक्टर और ट्रेंड नर्स स्टॉफ कि जरूरत होती है. लेकिन यहाँ चंद पैसों के लिए मरीजों एवं तिमारदारों कि ज़िन्दगी से खिलवाड़ किया जाता है. आखिर किसके सह पर चल रहा है ये अवैध सेंटर. स्वास्थ्य विभाग इस अवैध सेंटर गायत्री मेडिकल सेंटर एवं जच्चा बच्चा केंद्र पर क्यों कार्यवाही नहीं कर पा रही है. क्षेत्र कि आशा बहुओं की भी अहम भूमिका होती है। गर्भवती महिला एवं अविवाहिता युवतियों को बहला फुसला कर इस अवैध सेंटर तक लाने का कार्य क्षेत्र की कुछ नामचीन आशा बहुओं से मरीज भर्ती कराने के बाद कमीशन के रूप में मोटी रकम दी जाती है. जो की सरकरी अस्पतालों से बहला फुसला कर सस्ते इलाज का झूठा हवाला दे कर भर्ती कराने का काम आशा बहुओं द्वारा किया जाता है और फिर मरीज को हलाल कर मोटी रकम वसूलने का काम फर्जी महिला डॉक्टर सोनम दीक्षित के द्वारा किया जाता है। जो की मरीजों के तिमारों से रकम वसूली जाती है और आशा बहुओं को कमीशन दिया जाता है।
टिप्पणियाँ