मंडलायुक्त की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में हुई बैठक
मंडलायुक्त की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में हुई बैठक 

बांदा। आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बाँदा अजीत कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभागीय कार्यों को तेज गति व समय से पूर्ण करें। उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए चित्रकूट जनपद में कार्य को तेज गति के साथ जून, 2025 तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वयं सहायता समूह के अन्तर्गत समूहों को क्रेडिट बैंकिग लिंकेज किये जाने तथा सीसीएल ऋण दिलाये जाने के कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत युवा उद्यमियों को 5 लाख रूपये की धनराशि का ऋण बिना ब्याज एवं मार्जन मनी के साथ दिये जाने हेतु लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश समस्त जिला उद्योग प्रबन्धकों को दिये। उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में अधिकारियों को प्राथमिकता पर कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में फैमिली आईडी बनाये जाने के कार्य की समीक्षा करते हुए सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशाषी अधिकारियों नगरपालिका एवं नगर पंचायत के माध्यम से शीघ्र फैमिली आईडी बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व वादों का शीघ्र निस्तारण करने तथा वरासत के प्रकरणों का समय से निस्तारण करने के साथ भूमि पैमाइश तथा भूमि विवाद के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। विकास कार्यों में जनपद हमीरपुर की रैकिंग बेहतर पायी गयी। उन्होंने इस प्रकार अन्य जनपदों की भी रैकिंग लाने के निर्देश दिये।
टिप्पणियाँ