ई-रिक्शा पेड़ से टकराया, बालिका की मौत
ई-रिक्शा पेड़ से टकराया, बालिका की मौत
- दुर्घटना में एक बच्चा घायल, कौशांबी रेफर
फतेहपुर। धाता कस्बा के नगरवा मोड़ के समीप शुक्रवार की दोपहर अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पेड़ से टकरा गया। जिससे आठ वर्षीय बालिका की जहां मौत हो गई वहीं एक बच्चा घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए कौशांबी जनपद रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार कौशांबी जनपद के थाना कड़ा धाम गांव सादीपुर दारानगर रगडीपुर निवासी चांद बाबू अपनी पुत्री कायनात व अन्य परिवारीजनों के साथ ई-रिक्शा से खखरेरू कस्बा शादी समारोह में शामिल होने आया था। बताते हैं कि वापस लौटते समय जब ये लोग धाता कस्बा के नगरवा मोड़ के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे वाहन से बचने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पेड़ से टकरा गया। जिसमें कायनात की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस्माइल का पुत्र इम्तियाज गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने कौशांबी जनपद के मंझनपुर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
ट्रैक्टर ने बालक को रौंदा, मौत
फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हाफिजपुर हरकरनपुर में घर के सामने खेल रहे 7 वर्षीय बालिक को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार हाफिजपुर हरकरनपुर गांव निवासी संतोष पासवान का पुत्र यश पासवान शुक्रवार की दोपहर लगभग तीन बजे अपने घर के सामने खेल रहा था। उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
गुमटी में सो रहे अधेड़ की संदिग्ध मौत
फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली के जोनिहां में पान की गुमटी में सो रहे 53 वर्षीय अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेजा है।
जानकारी के अनुसार जोनिहां निवासी स्व0 देवीदीन माली का पुत्र श्रवण कुमार गांव में गुमटी रखकर पान-मसाला बेंचता था और रोज की भांति वहीं सोता था। बताते हैं कि रात लगभग ग्यारह बजे उसका पुत्र मोनू घर चला आया और वह गुमटी में ही सो रहा था। सुबह जब पुत्र गुमटी में पहंुचा तो उसका पिता मृत अवस्था में पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के परिजनों का कहना है कि हो सकता है कि हार्ट अटैक पड़ने के कारण मौत हुई हो।
-----------------------------------------------------------------------------------
पेड़ से गिरकर किशोर घायल
फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर में शनिवार की शाम पेड़ पर चढ़कर पत्ती तोड़ रहा 13 वर्षीय किशोर नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार पहाड़पुर गंव निवासी गोवर्धन का पुत्र सूरज शुक्रवार की शाम चार बजे पेड़ पर चढ़कर बकरियों के लिए पत्ती तोड़ रहा था। तभी अचानक पैर फिसल जाने से नीचे गिरकर घायल हो गया। जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे तत्काल सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
----------------------------------------------------------------------------------
सड़क हादसों के दौरान दंपति समेत तीन घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान दंपति समेत तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के कल्लनपुर गांव निवासी स्व0 हरिप्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र महेन्द्र अपनी 30 वर्षीय पत्नी सरोज के साथ बाइक से असोथर थाना क्षेत्र के सातों नरैनी दवाई कराने जा रहा था। जैसे ही यह लोग थरियांव व खागा के बीच एनएच-2 पर पहुंचे तभी पीछे से आ रहे चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे दोनों घायल हो गए। उधर बकेवर थाना क्षेत्र के देवमई गांव निवासी राम किशोर का 45 वर्षीय पुत्र अखिलेश सिंह शुक्रवार की शाम लगभग छह बजे साइकिल से बाजार जा रहा था। जैसे ही वह गांव से कुछ दूर पहुंचा तभी चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची सरकारी एंबुलंेस ने घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
-----------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ