लालू यादव ने अपने बेटे तेज प्रताप यादव को राष्ट्रीय जनता दल से छह साल के लिए निलंबित कर पार्टी से निकाला
लालू यादव ने अपने बेटे तेज प्रताप यादव को राष्ट्रीय जनता दल से छह साल के लिए निलंबित कर पार्टी से निकाला 

न्यूज।राजद सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट कर यह घोषणा की है कि तेज प्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निलंबित कर निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप के निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार ने सामाजिक न्याय के लिए पार्टी के सामूहिक संघर्ष को कमजोर किया है। इसलिए उन्हें पार्टी और परिवार से पूरी तरह अलग किया गया है और अब उनकी पार्टी व परिवार में कोई भूमिका नहीं रहेगी। लालू यादव ने आगे कहा कि तेज प्रताप अपने निजी जीवन के फैसलों के लिए स्वयं जिम्मेदार हैं और उनसे संबंध रखने वाले लोग अपने विवेक से निर्णय लें। उन्होंने लोकजीवन में लोकलाज का हमेशा समर्थन करने की बात कही और परिवार के सदस्यों द्वारा इसे अपनाने की सराहना की।
टिप्पणियाँ