डीएम के अध्यक्षता में खरीफ उत्पादकता गोष्ठी के संबंध में हुई बैठक
बांदा। जिलाधिकारी जे.रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त मंडलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी की तैयारी के संबंध में बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में झांसी एवं चित्रकूटधाम मंडल की झांसी में आयोजित होने वाली खरीफ उत्पादकता गोष्ठी की तैयारी के संबंध में समीक्षा करते हुए कृषि, उद्यान एवं कृषि रक्षा विभाग एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के निर्देशित किया कि की सभी अधिकारी कृषि उत्पादकता गोष्ठी के संबंध में अपने विभाग से संबंधित तैयारी का
राइटअप बनाकर तत्काल मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराएं। उन्होंने खेत तालाब योजना के अंतर्गत गत वर्ष की अपेक्षा वृद्धि करने तथा खेत तालाब योजना में खेतों तालाबों को निर्मित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी फसलों के लिए बीज, खाद की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के साथ मृदा परीक्षण कराए जाने एवं नहरो में पानी की टेल तक उपलब्धता सुनिश्चित रखने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने विद्युत एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को समन्वय करते हुए राजकीय खराब नलकूपों को तत्काल ठीक कराए जाने एवं सिंचाई हेतु विद्युत की निश्चित घंटे के अनुसार उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के संबंध में अधिशासी अधिकारी विद्युत को निर्देशित कियाl उन्होंने किसानों को लोन उपलब्ध कराए जाने के लिए लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिए l उन्होंने किसानों की खेतों की जमीन का मृदा परीक्षण करते हुए मृदा परीक्षण कार्ड मई, 2025 तक बनाए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों तथा पीएम कुसुम योजना एवं सोलर फेंसिंग योजना की समीक्षा करते हुए सभी योजनाओं की पूर्ण तैयारी करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिएl