सर्व फॉर ह्यूमैनिटी द्वारा लगवाया गया रक्तदान जागरूकता व रक्तसमूह परीक्षण शिविर
फतेहपुर।संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी द्वारा समय-समय पर रक्तदान जागरूकता व रक्तदान शिविर लगवाये जाते है। विश्व थैलासीमिया माह के अंतर्गत रक्तदान जागरूकता एवम रक्तसमूह परीक्षण शिविर जिला चिकित्सालय रक्तकेंद्र के सहयोग से सेंट मैरी स्कूल में लगवाया गया , जहाँ 30 से ऊपर लोगो ने रजिस्ट्रेशन करवाया और जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र परामर्शदाता दीपाली वर्मा द्वारा रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया,जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र लैब टेक्नीशियन संतोष द्वारा रक्तसमूह परीक्षण किया गया , इस मौके पर स्कूल से फादर प्रफुल, अरोकिया, राहुल मिश्रा, मो फैसल, मो कासिम , संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह , गौरव पाल व जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र से परामर्शदाता दीपाली वर्मा , संतोष, नरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।