तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा
तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा 

बांदा। जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत मर्का गांव निवासी गुलाब सिंह पुत्र ननकू सिंह उम्र करीब 65 वर्ष आज साइकिल में सवार होकर अपने घर से खेतों की तरफ जा रहा था। तभी मर्का से बबेरू रोड पर तेज रफ्तार बालू से भरा ओवरलोड ट्रक वृद्ध को रौंदते हुए निकल गया, जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया, और वहीं पर तड़पता रहा, लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो मौके पर पहुंचकर इलाज हेतु वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरु पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना मर्का पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया है, और पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। संबंधित घटना की जानकारी मृतक के बेटे बबलू सिंह ने दी है।
टिप्पणियाँ