शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम एसपी ने नगर क्षेत्र का किया भ्रमण
फतेहपुर।जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह द्वारा सुरक्षा व्यवस्था/शांति व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों एवं अन्य संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएस नौशीन, सीओ सिटी सुशील दुबे, कोतवाल तारकेश्वर राय सहित संबंधित उपस्थित रहे।