ट्राला की टक्कर से आटो सवार यात्री की मौत
फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कलाना के समीप एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राला ने आटो में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे आटो सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार चांदपुर थाना क्षेत्र के गोहरारी गांव निवासी बंशी का 23 वर्षीय पुत्र सुखदेव कानपुर जनपद से आटो में बैठकर गांव वापस आ रहा था। जब आटो जहानाबाद थाना क्षेत्र के कलाना गांव के समीप पहुंचा तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राला ने आटो में टक्कर मार दिया जिससे आटो सवार सुखदेव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिवारीजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम हाउस आए मृतक के चाचा राम औतार ने बताया कि भतीजा सुखदेव कानपुर गया था। उन्होने बताया कि वह ट्रक में खलासी था। आटो से वापस लौटते समय हादसा हुआ है।
---------------------------------------------------------------------------------
सर्पदंश से अधेड़ किसान की मौत
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रामपुर मजरे महेवा में खेतों में काम करते समय जहरीले सर्प ने अधेड़ किसान को डस लिया। परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रामपुर मजरे महेवा गांव निवासी रामपाल 55 वर्ष पुत्र बाबू गांव के ही समीप स्थित खेतों में काम कर रहा था। तभी उसे जहरीले सर्प ने डस लिया। जिससे वह अचेत हो गया। आस-पास काम कर रहे लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजन आनन-फानन खेतों की ओर दौड़ पड़े और उपचार के लिए उसे अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस आए मृतक के पुत्र अशोक ने बताया कि खेत में छप्पर की थुनिहा टूट गई थी। पिता उसी को गढ़ने के लिए गड्ढा खोद रहे थे तभी सर्प ने उन्हें काट लिया। जिससे उनकी मौत हुई है।
----------------------------------------------------------------------------------
पनी के सुनसान घर से मिले हत्यायुक्त शव की हुई शिनाख्त
- 15 मई को घर से निकला था रिक्शा चालक, 16 को दर्ज हुई थी गुमशुदगी
- घटना के खुलासे के नजदीक पहुंची पुलिस, हत्यारे शीघ्र होंगे गिरफ्तार
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के पनी मुहल्ला स्थित एक सुनसान घर से रविवार की दोपहर मिलते हत्यायुक्त शव की शिनाख्त कराने में कोतवाली पुलिस कामयाब हो गई। परिजनों ने उसकी शिनाख्त करते हुए बताया कि पंद्रह मई को वह घर से निकला था। वापस न लौटने पर अगले दिन गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसका ई-रिक्शा शांतीनगर व अंगौछा अयोध्या कुटी से बरामद हुआ है। उधर घटना के बाबत पुलिस का कहना है कि घटना के कारणों का जल्द खुलासा करके हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा।
बताते चलें कि पनी मुहल्ला स्टेशन रोड में एक बंद मकान के अंदर से दुर्गन्ध आने पर मुहल्लेवासियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहंुचकर मकान का ताला तोड़ा और जब अंदर पहुंची तो हतप्रभ रह गई। स्टोर रूम में एक सड़ा हुआ हत्यायुक्त शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में शक के आधार पर कई लोगों को कोतवाली बुलवाया और पूछताछ शुरू की। साथ ही शव की शिनाख्त कराने के प्रयास भी शुरू किए और पुलिस को कामयाबी मिल गई। परिजनों ने शव की शिनाख्त महेन्द्र सिंह गौतम उर्फ पम्मू सिंह 50 वर्ष पुत्र स्व0 बचान सिंह निवासी कालिकन मंदिर अहमदगंज के रूप में करते हुए बताया कि मृतक महेन्द्र सिंह ई-रिक्शा चालक है। जो पंद्रह तारीख की सुबह आठ बजे से घर से निकला था, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा। काफी तलाश किए जाने के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला तो अगले दिन सोलह मई को कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों ने बताया कि मृतक का ई-रिक्शा शांतीनगर पानी टंकी के नीचे व गमछा अयोध्या कुटी में मिला है। मृतक के पुत्र राजवीर सिंह गौतम ने बताया कि इससे ज्यादा जानकारी उसे नहीं है। उसने बताया कि नानी की तबियत खराब रहती थी जिनकी देखभाल के लिए पिता परिवार सहित रहने एक माह ही आए थे। मृतक की एक आठ साल की बेटी सिमरन भी है। उधर पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि हत्या के कारणों का जल्द खुलासा करके हत्याकाण्ड में शामिल अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
-----------------------------------------------------------------------------------