परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर युवक ने खाया जहरीला पदार्थ
फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के चकेहडी गांव में युवक अपनी बहन से झगड़ा कर रहा था। युवक को परिजनों ने डांट दिया जिसे क्षुब्ध होकर उसने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। परिजनों को जानकारी हुई तो तुरंत परिजन उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चकेहडी गांव निवासी अर्जुन प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र शिव पूजन अपनी बहन से झगड़ा कर रहा था। जिसको परिजनों ने डाँट दिया परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर शिव पूजन ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। कुछ समय पश्चात जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों को जानकारी हुई। तुरंत परिजन ने फोन करके घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।