तेलंगाना में चारमीनार के पास गुलजार हाउस में लगी भीषण आग, हुई आठ लोगों की मौत
न्यूज।तेलंगाना के ऐतिहासिक चारमीनार के पास स्थित गुलजार हाउस की इमारत में रविवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई, जिससे आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आग लगने की खबर से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। निजी अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतकों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया। मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को इमारत में फंसे लोगों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त की और प्रभावित परिवारों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये, जबकि घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। पीएम मोदी ने कहा कि इस कठिन समय में पूरी सरकार प्रभावितों के साथ है। केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष. किशन रेड्डी घटनास्थल पर पहुंचे और दमकल विभाग की तत्परता को लेकर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दमकल विभाग के पास जरूरी उपकरणों की कमी है, जिसकी जानकारी उन्होंने केंद्र सरकार को भी दी है। इस हादसे में करीब 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनका इलाज जारी है। स्थानीय अधिकारियों ने घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है और राहत कार्य जारी है।