बस ट्रक की भिड़ंत, तीन बराती घायल
बस ट्रक की भिड़ंत, तीन बराती घायल
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर हसवा के समीप आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लेने से पीछे चल रही टूरिस्ट बस ट्रक से टकरा गई। जिससे बस में सवार तीन महिलाएं घायल हो गई। घायल अवस्था में उनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। 
जानकारी के अनुसार दिल्ली के थाना सुल्तानपुरी कोतवाली क्षेत्र निवासी कुछ लोग एक टूरिस्ट बस पर सवार होकर एक शादी समारोह में सामिल होने बनारस जा रहे थे। जब बस थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर मोहम्मदपुर नेवादा हसवा के समीप पहुंची। तभी आगे चल रही ट्रक ने अचानक बीच रोड पर ब्रेक लगा दिया। जिससे पीछे चल रही बस ट्रक से टकरा गई अचानक बस और ट्रक की हुई भिड़ंत से बस में सवार लोग ज़ोर ज़ोर से रोने चिल्लाने लगे। जिससे स्थानीय दौड़ पड़े और बस में सवार घायलो को बस से बाहर निकाला। जिसमे राजेश की 45 वर्षीय पत्नी मधु वर्मा, उसकी 20 वर्षीय पुत्री कुमकुम वर्मा व सुरेश की 54 वर्षीय पत्नी विमला देवी घायल हो गई थी। घटना की सूचना फोन कर सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एम्बुलेन्स के ईएमटी शुभम सिंह व पायलेट अजय ने घायलो को तुरन्त प्राथमिक उपचार करते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलो का इलाज कर रहे है।
-----------------------------------------------

फांसी लगा किशोरी ने दी जान
फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम कौंडर में मंगलवार की रात संदिग्ध अवस्था में 14 वर्षीय किशोरी ने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। 
जानकारी के अनुसार कौंडर गांव निवासी शिवमंगल की पुत्री राधिका ने मंगलवार की रात उस वक्त घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। जब घर के सभी लोग घर ही में सो रहे थे। सुबह जब परिजनो की नींद खुली और कमरे में पुत्री का लटका शव देख घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। 
-----------------------------------------------
नहर युवती ने किया आत्म हत्या का प्रयास
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के नउवाबाग में बुधवार की दोपहर घरेलू कलह के चलते 28 वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुयी है।
जानकारी के के अनुसार नउवाबाग निवासी अशोक कुमार पत्नी रोशनी देवी ने बुधवार की दोपहर घरेलू कलह के चलते जहरीला पदार्थ खा लिए कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगडने लगी तो परिजनो ने उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुयी है।
-----------------------------------------------
महिला के सर्प ने डसा
फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम गेंडुरी में बुधवार की सुबह घर में सो रही 24 वर्षीय महिला को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
जानकारी के अनुसार गेंडुरी गांव निवासी हरीमोहन सिंह की पत्नी पूजा सिंह बुधवार की सुबह अपने चारपाई में सो रही थी। इसी दौरान जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। इसकी जानकारी जब परिजनो को हुयी तो उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। 
----------------------------------------------
शराब सिगरेट न लाने पर युवक को पीटा
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के मसवानी मोहल्ला स्थित मुरादशाह कब्रिस्तान में बुधवार की सुबह शराब व सिगरेट न लाने पर तीन लोगो ने ई-रिक्शा चालक को बुरी तरह पीट दिया और धमकी देते हुये भाग खडे हुये। 
जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के निबहरा मसवानी मोहल्ला निवासी मोहम्मद अली 19 वर्षीय पुत्र आशिफ अली को खंजडी नीम निवासी शकील का पुत्र दानिश जावेद एवं जुबैर ई-रिक्शा में बैठकर मुरादशाह कब्रिस्तान गये और दानिश ने आशिफ से शराब व सिगरेट लाने के लिए कहा जब उसने लाने से इंकार कर दिया तो तीनो ने उसे मिलकर बुरी तरह मारा पीटा जिससे उसको गंभीर चोटे आई है। घटना को अंजाम देने के बाद तीनो मौके से फरार हो गये। उधर पीडित के परिजनो ने कोतवाली में तहरीर दी है। 
-----------------------------------------------
टिप्पणियाँ