जल संकट से परेशान लोगों ने सड़क जाम कर जताया विरोध
बाँदा। गर्मी की शुरुआत के साथ ही बुंदेलखंड के कई क्षेत्रों में पानी का संकट लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ता जा रहा है। सदर तहसील अंतर्गत हरदौली कांशीराम कॉलोनी में जल संकट को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित नागरिकों ने सड़क पर जाम लगाकर हाथों में खाली बाल्टियाँ लेकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी नागरिकों का कहना है कि वह लंबे समय से जल समस्या से जूझ रहे हैं और इस संबंध में कई बार प्रशासन को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस उपाय नहीं किया गया। पानी की कमी के चलते उनकी रोजमर्रा की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुँची और लोगों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया। प्रशासन ने जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया है।