शहर के जीआईसी ग्राउंड में आपात स्थिति में सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु मॉक ड्रिल का कराया गया अभ्यास
फतेहपुर।शासन द्वारा दिये गये आदेश व निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक के अध्यक्षता में थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत जीआईसी ग्राउण्ड में किसी भी आपात स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु *मॉक ड्रिल का अभ्यास* कराया गया ।
इस दौरान फायर ब्रिगेड टीम, स्थानीय पुलिस, सिविल डिफेन्स व NCC छात्रों द्वारा संयुक्त रूप से अभ्यास किया गया।
संयुक्त समन्वय का प्रदर्शन: फायर ब्रिगेड, स्थानीय पुलिस, NCC छात्रों व सिविल डिफेन्स टीमों ने मिलकर सटीक समन्वय में रेस्क्यू ऑपरेशन और सुरक्षा अभ्यास को अंजाम दिया।
आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण: अभ्यास के दौरान आग लगने, ब्लैक आउट जैसी स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया कैसे दी जाए, इसका व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
स्थिति नियंत्रण व रेस्क्यू ऑपरेशन: आपातकालीन स्थिति में लोगों को सुरक्षित निकालने, घायलों की सहायता करने और स्थल को नियंत्रित करने की कार्यवाही का अभ्यास किया गया।
जन-जागरूकता: इस मॉक ड्रिल से आम जनता को भी आपदा के समय किए जाने वाले उचित कदमों की जानकारी दी गई ।
मौके पर राजस्व विभाग के अधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर , प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर सहित अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे।