इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष ने चलाया जागरूकता अभियान
फतेहपुर।बच्चों को स्वास्थ्य सम्बंधित जागरूकता अभियान व प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत 2025 अभियान के अंतर्गत इंडियन रेडक्रास सोसाइटी आरोग्य भारती,होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा 300 दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत व जिलाधिकारी रविंद्र सिंह के मार्गदर्शनानुसार पुनः आज दिनांक 25/05/25 प्रातः8 बजे टीबी जागरूकता अभियान,हीट वेव बचाव,नशामुक्ति,जल संरक्षण जागरूकता व पर्यावरण संरक्षण के तहत पॉलिथीन हटाओ अभियान पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज लतीफपुर में चलाया गया।डॉ अनुराग द्वारा सभी बालक बालिकाओं व अध्यापकों को बताया गया कि भारत में सबसे अधिक टीबी रोगी हैं,टीबी आमतौर से फेफड़ों में होती है व शरीर के अन्य अंगों में भी फैल सकती है।सभी बच्चों को टीबी के प्रमुख लक्षण व किन किन लोगों को टीबी होने की अधिक संभावना होती है बताया गया,साथ ही टीबी रोगियों के गोद लेने के लिए बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को निक्षय मित्र बनने हेतु निवेदन किया।साथ ही यह भी बताया कि यदि किसी व्यक्ति को टीबी के लक्षण हैं और उन्हें टीबी अस्पताल भेजते हैं तो यदि जांच के उपरांत टीबी निकलती है तो उत्साहवर्धन के रूप में 500 रुपये भी सरकार द्वारा दिये जाते हैं।फिर डॉ अनुराग द्वारा जल संरक्षण अभियान के तहत वाटर बेल लगाने,अनावश्यक जल व्यर्थ न बहाने,आरओ से व्यर्थ निकलने वाले पानी को एकत्र कर गृहकार्य में लेने हेतु जागरूक किया गया,साथ ही हीट वेव से बचाव हेतु दोपहर में निकलने से बचने,सिर में कपड़ा या टोपी लगाने,पानी खूब पीने तथा खाली पेट न रहने की सलाह दी व नशे से सम्बंधित वस्तुओं से दूर रहने की सलाह दी तथा पॉलिथीन हटाओ अभियान के तहत इकोब्रिकस बनाने हेतु जागरूक किया।डॉ अनुराग द्वारा विद्यालय के 70 बच्चों को लू से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि प्रदान की गई।साथ ही सभी बच्चों को जल संरक्षण जागरूकता निवेदन पत्रक भी वितरित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील सिंह,प्रवक्ता संगम लाल व प्रमुख सहयोगी चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे।