जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति एवं जिला स्वच्छता समिति की हुई बैठक
बांदा । जिलाधिकारी जे.रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति एवं जिला स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत दिव्यांग सुलभ शौचालय, कक्षा कक्ष टायलीकरण व बाउंड्री वॉल का कार्य प्राथमिकता पर तेज गति से पूर्ण कराए जाने के निर्देश खंड विकास अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि टायलीकरण का कार्य एक माह में पूर्ण करें। उन्होंने विकासखंड महुआ में कार्यों को विशेष रूप से तेज गति प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएनडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर के बैठक में अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के निर्माण कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने विकास खण्डों में संचालित अन्य विकास संबंधी कार्यों को भी तेज गति के साथ पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कराए जाने के भी निर्देश खंड विकास अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास खण्ड में व्यक्तिगत स्वच्छ शौचालय निर्माण के भौतिक प्रगति लक्ष्य के अनुरूप किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने चयनित ग्रामों को मॉडल घोषित किए जाने हेतु ग्रामों में सभी विकास कार्यों को मॉडल गांव के मानक के अनुरूप पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कूड़े के निस्तारण हेतु आरआरसी सेंटरों को संचालित किए जाने तथा स्वच्छ शौचालय हेतु ऑनलाइन सिटिजन एप पर प्राप्त आवेदनों के सत्यापन एवं फीडिंग करने के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत कोष की धनराशि से रेट्रो फिटिंग व जियो टैग की समीक्षा करते हुए रेट्रो फिटिंग सर्वे की प्रगति में वृद्धि लाने के निर्देश दिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस2 की ऑडिट रिपोर्ट एवं उपभोग प्रमाण पत्र समय से जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने विकास खण्ड में कूड़े के निस्तारण हेतु चलाए जा रहे ई रिक्शा के संचालन ग्राम वर समीक्षा करते हुए कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी माया शंकर सहित जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।