बजरंगदल ने पीपल के पेड़ से सटी मुर्गे की दुकान हटवाई
हुसैनगंज फतेहपुर।चितिसापुर पंचायत भवन के मुख्य गेट से सटी हुई जिशान पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद शकील की मुर्गे की दुकान लगभग 10 सालों से अधिक समय से है ।स्थानीय बहुसंख्यक लोगों ने कई बार इस दुकान का पीपल के पेड़ से सटी होने के कारण अपना स्वस्थ विरोध दर्ज करवाया था ।यहां तक कि कई बार स्थानीय से जिले स्तर तक प्रशासन को भी सूचित किया गया था ।लेकिन अपनी हठधर्मिता के कारण प्रशासन के आदेश का हर बार अवज्ञा कर देता था ।आज जब ग्रामीणों ने भिटौरा प्रखंड संयोजक नरेंद्र हिंदू से ये शिकायत की तो हिंदू धर्म की आस्था के लिए अपने बजरंगी भाइयों के साथ उक्त दुकान पर पहुंचकर जिशान से कहकर
पीपल के पेड़ के पास से दुकान हटवाई।