किशोरी सहित महिला ने फांसी लगा की आत्म हत्या
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अर्न्तगत किशोरी समेत महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्रा पुरेमुफ्ती का पुरवा गांव निवासी सन्तोष निषाद की 16 वर्षीय पुत्री बुधवार की शाम घर से शौच क्रिया के लिए निकली थी। लेकिन वापस नहीं लौटी काफी देर बीत जाने पर परिजनो ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन उसका कोई सुराग न लगा। आज सुबह जब गांव वाले जब शौच क्रिया के लिए जंगल जा रहे थे। तभी गांव से कुछ दूर खेत में आम के पेड में फांसी पर लटका शव देख इसकी जानकारी परिजनो को दी। यह सुनते ही घर में कोहराम मच गया और रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गये। इसी प्रकार धाता थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर गांव निवासी संजय की 30 वर्षीय पत्नी सुषमा देवी ने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोडकर महिला के शव को अपने कब्जे में लिया दोनो शवो का पंचनामा भर पुलिस ने विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
-----------------------------------------------
बस की टक्कर से आटो पलटा आधा दर्जन घायल
क्रासर- सभी शादी समारोह में शामिल होने धाता जा रहे थे
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के अर्न्तगत महिला मंदिर के समीप एनएच 2 में गुरूवार की सुबह रोडवेज बस की चपेट में आ जाने से आटो में सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के भगनाखेरा लहंगी सीताराम का साला निवासी तुलसीपुर थाना धाता के पुत्र की आज शादी है जिस पर सीताराम 40 अपनी 10 वर्षीय पुत्री विनीता, जमुनाराम की 45 वर्षीय पत्नी सुनीता, रामभरोसे की 55 वर्षीय पत्नी लक्षिया के साथ सीताराम अपने निजी आटो से धाता जा रहा था। बताते है कि तभी थरियांव थाने से कुछ आगे रोड किनारे खडे उमेश की पत्नी फूलमती व नौ वर्षीय पुत्री नैना देवी को धूप में खडा होता देखा दोनो को आटो बैठा लिया। जब यह लोग महिचा मंदिर के समीप एनएच 2 में पहुंचे तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रही रोडवेज बस ने आटो में टक्कर मार दिया। जिससे उसमें सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गये। घटना के बाद चालक बस लेकर भाग जाने में सफल रहा। सूचना पर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
-----------------------------------------------
किशोरी समेत दो ने किया जान देने का प्रयास
फतेहपुर। जनपद अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अर्न्तगत किशोरी समेत दो लोगो जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां दोनो की हालत गंभीर देख कानुपर के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव निवासी सीताराम की 17 वर्षीय पुत्री काजल ने अज्ञात कारणो द्वारा जहरीला पदार्थ खा लिया। इसी प्रकार हथगाम कस्बा निवासी ब्रजभान का 48 वर्षीय पुत्र मुकेश ने घरेलू कलह के चलते जाने देने की कोशिश की। कुछ समय बाद जब दोनो की हालत बिगडने लगी तो परिजनो ने उन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने दोनो की हालत चिन्ता जनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
---------------------------------------------
छत से गिरकर दो घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र के अर्न्तगत गुरूवार की सुबह छत से गिरकर दो लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार थरियांव कस्बा निवासी प्रकाश का 35 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार मजदूरी करता है बताते है कि शहर के चौक में काम करते समय अचानक छत से गिर कर घायल हो गया। वहीं शहर के आबूनगर मोहल्ला निवासी स्व0 रामआसरे का 40 वर्षीय पुत्र दिनेश गुरूवार की सुबह लघुशंका करने के लिए उठते समय छत से गिरकर घायल हो गया। जिन्हे परिजनो ने उपचार के लिए जिला चिकित्सायल में भर्ती कराया।
-----------------------------------------------
मार्ग दुर्घटनाओं में तीन घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अर्न्तगत बीते 24 घन्टो के अन्तराल में सडक हादसों के दौरान सगे भाईयों समेत तीन लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के ओती गांव निवासी राजेश मिश्रा का 20 वर्षीय पुत्र अर्जुन अपने बडे भाई करन के साथ बाइक से बुधवार की रात लगभग 10 बजे रिश्तेदारी से घर वापस जा रहे थे। तभी गाजीपुर थाने के औगासी रोड आलोक होटल के पास ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से घायल हो गये। इसी प्रकार मलवां थाना क्षेत्र के कुरस्ती कला गांव निवासी राजाराम का पुत्र राजकुमार बाइक से हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अर्न्तगत रिश्तेदारी में आया था। वापस लौटते समय भिटौरा के पास अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलो को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
----------------------------------------------
बीमारी से तंग आकर मजदूर ने फांसी लगा दी जान
फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भेलगांव मोड़ के पास पतारी गाँव के राजेश सोनकर के खेतो के समीप एक आम के पेड़ में कर्क रोग से ग्रसित एक व्यक्ति ने गुरुवार को गमझे का फँदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना के बाद हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों ने जब देखा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी। वही पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है, साथ में फॉरेंसिक टीम भी पहुँची है। घटना में मृतक की पहचान रानू रैदास उम्र 35 वर्ष पुत्र वीरेंद्र रैदास के रूप में हुई जो ममनापुर गाँव के समीप सिक्का ईट भठ्ठा मे मजदूरी करता था। मृतक व्यक्ति पुरईहार, थाना साढ, जनपद कानपुर नगर का निवासी है। मृतक की पत्नी 8 वर्ष पूर्व उसको छोड़कर अपने दोनों बच्चे कुंदन व सोनु को लेकर चली गई थी। मृतक के भाई शिवा, माँ सुशीला व पिता बीरेंद्र का रो रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने बताया कि मृतक कैसर की बीमारी से ग्रसित था, जिसके कारण परेशान रहता था। बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर लिया।
इस बाबत थानाध्यक्ष बकेवर श्याम सुंदर लाल श्रीवास्तव ने बताया कि पिता बीरेंद्र ने तहरीर दी है, जिस आधार पर शव को कब्ज़े में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है।
-----------------------------------------------
नदी में डूबे किशोर का शव बीस घंटे बाद बरामद
फतेहपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम भैरमपुर के समीप रिंद नदी मे डूबे किशोर का शव 20 मीटर की दूरी पर लगाये गये जाल मे फंस जाने से 18 घंटे बाद बरामद हो गया है। बकेवर थाना क्षेत्र के गाँव पाहीपुर केवटरा निवासी रामचरन निषाद का 15 वर्षीय पुत्र रंजीत उर्फ मोनू निषाद बुधवार को सुबह 11 बजे अपने दोस्त के साथ जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव भैरमपुर ननिहाल गया था। बताया जाता है कि वह वहां न रुक कर मामा श्यामलाल से मिल कर सीधे विंदेश्वरी घाट रिंद नदी मे नहाने चला गया। जहाँ पर वह नहाते समय गहराई की जानकारी न होने पर 40 फुट गहरे कुंड में डूब गया। पुलिस एवं स्थानीय गोताखोरों की मदद से रात 8 बजे तक उसकी तलाश जारी रही। किंतु उसका कही पता नहीं चल पा रहा था। गुरुवार को सुबह करीब 6 बजे विंदेश्वरी घाट से 20 मीटर दूरी पर लगाये गये जाल में मोनू निषाद का शव फस जाने से 18 घंटे बाद बरामद हो गया है उपनिरीक्षक मनोज यादव ने बताया कि रिंद नदी में डूबे किशोर का शव दूसरे दिन जाल में फसने से बरामद हो गया है जिसे कब्जे मे लेकर पंचायत नामा भर कर पोस्ट मार्टम हेतु मोर्चरी फतेहपुर भेजा गया है।
----------------------------------------------