दबंगों का अवैध कब्जा और जानलेवा हमला
फतेहपुर। थाना हुसैनगंज क्षेत्र के जमरावां में दबंगों द्वारा खाद, गड्ढा और बंजर की जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। शिकायतकर्ता होरीलाल पुत्र सुंदर ने जिला प्रशासन और राजस्व विभाग से कई बार अवैध कब्जे को लेकर शिकायत की, लेकिन अभी तक दबंग व्यक्तियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
*जानलेवा हमला और मुकदमा*
शिकायतकर्ता होरीलाल पर कल दिनांक 08 जून को दबंग व्यक्ति राहुल अवस्थी पुत्र अज्ञात निवासी सीर और इसके सहयोगियों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल होरीलाल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
*पुलिस की भूमिका पर सवाल*
पीड़ित परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाया है कि मुकदमा पंजीकृत होने के बाद भी पुलिस अभी तक दबंगों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी। स्थानीय थाना हुसैनगंज के प्रभारी ने बताया कि पुलिस आरोपियों के घर पर बराबर दबिश बनाए रही है, लेकिन आरोपी मौके से फरार हैं।
*क्षेत्राधिकारी का बयान*
वहीं संबंधित क्षेत्राधिकारी ने बताया कि देर रात्रि में ही दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। यहां सबसे बड़ा सवालिया प्रश्न चिन्ह यह उठ रहा है कि आखिर थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी दोनों के बयान अलग-अलग क्यों दे रहे हैं।
*अलग-अलग बयान से भ्रम की स्थिति*
थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी के अलग-अलग बयानों से भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी होगी और आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाना होगा।
*कार्रवाई की मांग*
पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध कब्जे को रोका जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, घायल होरीलाल को न्याय दिलाया जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।