* *छात्र की तालाब में डूबकर मौत*
हुसैनगंज।साथियों के साथ जामुन खाने के बहाने घर से निकले छात्र की तालाब में नहाते समय डूबकर मौत हो गई।
थाना क्षेत्र के मकनपुर गाँव के सर्जुन रैदास का पुत्र अजय (11) गुरुवार को दोपहर अपने साथियों के साथ जामुन खाने को कहकर घर से निकला था।गाँव के पूरब करीब एक किमी दूर अलौला झील में अमृत सरोवर योजना द्वारा निर्मित तालाब है।गर्मी के कारण ये सभी बच्चे तालाब में नहाने लगे।
बताते हैं कि नहाते समय अजय गहरे पानी मे चला गया और डूबने लगा।साथ मे नहा रहे बच्चों ने साथी को बचाने की कोशिश किया लेकिन गहरे पानी मे चले जाने के कारण नही बचा पाये।कुछ साथी दौड़कर घर आये और घटना की जानकारी परिजनों को दी।परिजन के साथ भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँचे और छात्र को बाहर निकाला तब तक अजय की मौत हो चुकी थी।मृतक गांव के प्राइवेट विद्यालय में कक्षा 4 में पढ़ता था।
तीन बहनों के बीच अजय इकलौता भाई था।इकलौते पुत्र की मौत की सूचना मिलते ही अजय की मां पिंकी अचेत हो गई।बहन किरन,किंजल और गुंजन का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
शाम को गाँव मे ही छात्र का अन्तिम संस्कार कर दिया गया।