संदिग्ध अवस्था में वृद्ध महिला की हुयी मौत
मृतका की बहू के भाई ने पुत्र व बहनो पर लगाया हत्या का आरोप
फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के 50 नम्बर गेज जयराम नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में 60 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। वहीं मृतका के बहु के भाई ने पुत्र व बहनो पर मां की हत्या करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार 50 गेट जयराम नगर निवासी स्व0 मुन्नी लाल वर्मा की पत्नी मिथलेश वर्मा की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। पोस्ट मार्टम हाउस में मृतका की बहु मनोरमा का भाई पिन्टू सेन ने मृतका का पुत्र मनीष व बहन निशा एवं मनीषा पर आरोप लगाते हुये बताया कि इन्ही लोगो ने अपने मां की गला दबाकर हत्या कर दी है। कारण पूछने पिन्टू सेन ने बताया कि उसकी बहन मनोरमा की शादी 20 वर्ष पूर्व मनीष के साथ ही हुई थी। डेढ साल घर में रखने के बाद नौकरी की तलाश में मनीष बाहर चला गया और वहीं किसी महिला से उसके अवैध सम्बन्ध हो गये और बाद में उसी से शादी कर ली इसी बीच मनोरमा ने एक बच्ची को जन्म दिया। जिसका नाम तन्नू रखा गया। उसने बताया कि तीनो ने मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी है। उसका कहना है कि मिथलेश हमेशा अपने बहू का ही समर्थन करती थी। जिससे उसको जलन होती थी। कुछ दिन पूर्व ही अपनी दूसरी पत्नी व बच्चे को लेकर घर वापस आ गया और बहन को धक्का मारकर घर से निकाल दिया। थाने में समझौता हुआ जिस पर ऊपर वाले कमरे में बहन को रहने के लिए कहा गया नीचे वाले कमरे में मनीष अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता था। दो दिन पूर्व मनोरमा अपने भाई के घर चली गयी। उसने बताया कि मेरे पास पडोस के लोगो ने फोन पर बताया कि मिथलेश की मौत हो गयी। जब सभी लोग घर पर थे तभी पुलिस प्रशासन के सामने ही मनीष ने उसकी बहन को धक्का मारकर नाली में गिरा दिया जिससे उसको चोट आई। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट के बाद ही मृत्यु का कारण ज्ञात हो सकेगा।
-----------------------------------------------
ट्रक ने वृद्ध को रौंदा मौत
फतेहपुर। धाता थाना क्षेत्र के नरसिंह कबरहा में रविवार की सुबह साइकिल से कस्बा जा रहे 65 वर्षीय वृद्ध को ट्रक ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के धाता थाना क्षेत्र के सोनारी गांव निवासी स्व0 जगजीत सिह का पुत्र उदयभान रविवार की सुबह 9 बजे साइकिल से कस्बा जा रहा था। जब वह नरसिंहपुर कबरहा को पास पहुंचा तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुये विच्छेदन ग्रह भेज दिया। हादसे के बाद मृतक के परिजनो में कोहराम मच गया।
-----------------------------------------------
सर्प दंश से किशोर की मौत
फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के बीबीपुर में घर में सो रहे 12 वर्षीय किशोर को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसे उपचार के अस्पताल लाया गया। बाद में परिजन उसे नर्सिग होम ले गये जहां उसकी मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार बीबीपुर गांव निवासी रामशंकर उर्फ तन्नू का पुत्र कृष्णा उर्फ छोटू लोधी घर में सो रहा था। तभी जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। इसकी जानकारी जब परिजनो को हुयी तो उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल लाये जहां बाद में परिजन उसे नर्सिग होम ले जहां उसकी मौत हो गयी। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
-----------------------------------------------
बाइकों की भिडन्त दो घायल
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के कस्बा बहुआ में शनिवार की देरशाम बाइकों की भिडन्त में दो लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के असनी गांव निवासी रघुवशी का 20 वर्षीय पुत्र सतीष अपने मौसेरे भाई रोहित पुत्र राजकरन 20 निवासी डुगरेई थाना बिन्दकी के साथ बाइक से बहुआ किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही यह लोग कस्बा पहुंचा तभी सामने से आ रही बाइक से भिडन्त हो गयी। जिससे दोनो घायल हो गये। सूचना पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
-----------------------------------------------
पत्नी के झगडने से तंग आकर खाया जहर
फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के ग्राम फुलवामऊ में रविवार की सुबह पत्नी के रोज-रोज झगडे तंग आकर 38 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार फुलवामऊ गांव निवासी स्व0 जगतपाल का पुत्र कल्लू की पत्नी निर्मला देवी से आये दिन किसी न किसी बात को लेकर झगडा हुआ करता था। आज सुबह पत्नी निर्मला ने किसी बात को लेकर अपने पति से लडने लगी। जिससे क्षुब्ध होकर उसने जहर खाकर लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगडने लगी तो परिजन उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।