जिला अस्पताल में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में रक्तदान शिविर आयोजित
फतेहपुर। जिला अस्पताल रक्तकेंद्र में रक्त की कमी के चलते इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल रक्तकेंद्र में किया गया।रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि अर्चना अग्निहोत्री उपजिलाधिकारी सदर,विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रगति मिश्रा दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी,डॉ प्रभाकांत सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा फीता काटकर किया गया।मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को डॉ अनुराग व उनके साथियों द्वारा बैज अलंकृत,माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात सभी रक्तदानियों को उपजिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रक्तदानियों में प्रगति मिश्रा दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, नवल किशोर,सुधांशु श्रीवास्तव,अतुल कुमार गुप्ता, रोहित अग्रहरि,सतेंद्र कुमार, सुशील कुमार सिंह पत्रकार सहित 7 लोग रहे तथा अगले शिविर के लिए 13 लोगों ने रजिस्ट्रेशन भी कराया।
इस अवसर पर रक्तकेन्द्र विभागाध्यक्ष डॉ वरद वर्धन सहित इंडियन रेडक्रास सोसाइटी रक्तकेन्द्र समिति से संयोजक अशोक शुक्ला,सह संयोजक कौशल श्रीवास्तव,दीपाली वर्मा,पूजा तिवारी,बृजकिशोर,कमला प्रसाद,विनोद कुमार,सुलभ श्रीवास्तव,शशिप्रकाश,संतोष कुमार लैब टेक्नीशियन एवं सुरेश श्रीवास्तव,पवन कुमार अम्बानी व प्रमुख सहयोगी चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे।