जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक डी एम की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फॉर्मिंग योजना एवं नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल(ऑयल सीड्स) योजना की जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फॉर्मिंग योजना के वार्षिक एक्शन प्लान का अनुमोदन जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की सहमति से अनुमोदन किया गया एवं योजना के सफल क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल योजना के अंतर्गत वैल्यू चेन पार्टनर(एफपीओ/सहकारी समिति)का अनुमोदन जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के द्वारा किया गया एवं योजना के कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन हेतु विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने योजना के कार्यों का शत प्रतिशत पूर्ति निर्धारित समय के अंतर्गत किए जाने के संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला कृषि अधिकारी, उप कृषि निदेशक सहित समिति के सदस्यों सहित संबंधित उपस्थित रहे।