आंगनबाड़ी केन्द्रों से पुष्टाहार पाने वाले लाभार्थियों फेस कैप्वरिंग एवं ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
आंगनबाड़ी केन्द्रों से पुष्टाहार पाने वाले लाभार्थियों फेस कैप्वरिंग एवं ई-केवाईसी कराना अनिवार्य

 25 जून, 2025 तक कार्य पूर्ण करने के जिलाधिकारी ने दिए  निर्देश

बांदा । जिला कार्यक्रम अधिकारी बांदा दिलीप कुमार पांडे ने बताया है कि (बांदा) भारत सरकार के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार योजना के अन्तर्गत दिनांक 05.06.2025 तक विभागीय पोर्टल पोषण ट्रैकर पर पंजीकृत लाभार्थियों का आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से फेस कैप्वरिंग एवं ई-केवाईसी का कार्य किया जाना है। जिलाधिकारी महोदया एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा ई-केवाईसी व चेहरा प्रमाणीकरण में लापरवाही बरतने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को हिदायत दी गयी है कि 05 दिन के अंदर शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण नहीं करती हैं तो उनका जून का मानदेय रोक दिया जाएगा। साथ ही सेवा समाप्ति की कार्यवाही भी की जा सकती है। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार कार्यक्रम के तहत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों से पुष्टाहार पाने वाले बच्चों, धात्री महिलाओं व गर्भवती माताओं का चेहरा प्रमाणीकरण अभियान चलाया जा रहा है। यह कार्य 25 जून, 2025 तक पूर्ण करना है, जिन लाभार्थियों का चेहरा प्रमाणीकरण व ई-केवाईसी होगी, जुलाई में उन्हें ही पुष्टाहार वितरित किया जायेगा। जिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा चेहरा प्रमाणीकरण व ई-केवाईसी का कार्य 05 दिन में शत-प्रतिशत पूर्ण नहीं किया जायेगा तो मानदेय रोकते हुए सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जायेगी।
टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र