संदिग्ध हालत में विवाहिता की मायके में मौत
संदिग्ध हालत में विवाहिता की मायके में मौत
- परिजनों ने ससुरालीजनों पर पिटाई करने का मढ़ा आरोप
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम मुरांव अपने मायके आई 28 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर मारने-पीटने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अमहिया निवासी सुनील कुमार की पत्नी सीमा देवी दो दिन पूर्व अपने मायके मुरांव गांव आई थी। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पिता रामनरेश ने बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी तीन वर्ष पूर्व की थी। शादी के बाद से ही पति व ससुराल वाले उसे मारते-पीटते थे। पिता का कहना है कि उसका दामाद शराब पीने का आदी है। आए दिन नशे में धुत होकर घर आता था और किसी न किसी बात को लेकर उसे बुरी तरह मारता-पीटता था। दो दिन पहले भी पति ने उसे मारापीटा था। लखनऊ बाईपास से उसे वाहन में बैठाकर मायके के लिए भेज दिया था। उनका कहना है कि पति की पिटाई के कारण पुत्री के शरीर में चोट लगी थी। जिससे उसकी मौत हुई है। वहीं ससुरालीजनों का कहना है कि लगाए गए आरोप गलत है। सही सलामत वह दो दिन पूर्व ससुराल से घर गई थी। अब वहां क्या हुआ इसके बारे में वह कुछ नहीं जानते। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
-----------------------------------------------------------------------------------
करंट की चपेट में आकर वृद्ध की मौत
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारन गढ़वा में घर की बिजली ठीक करते समय करंट की चपेट में आ जाने से 65 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लोहारन गढ़वा गांव निवासी स्व0 सुखदेव उर्फ लूटे का पुत्र हरिश्चन्द्र मंगलवार की शाम घर की बिजली ठीक कर रहा था तभी वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
ट्रक की चपेट में आकर किशोरी की मौत
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के मुक्तिरामपुर के समीप ट्रक की चपेट में आ जाने से 15 वर्षीय किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के गड़रियन पुरवा गांव निवासी बृजेश की पुत्री पल्लवी अपने परिवार सहित खागा किसी काम से आ रही थी। तभी मुक्तिरामपुर के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। जिसे तत्काल उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
-------------------------------------------------------------------------------- जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत

फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के खंभापुर में बुधवार की सुबह पिता की डांट से क्षुब्ध 18 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार खंभापुर निवासी विनोद का पुत्र सुमित ने गुरूवार की सुबह पिता की डांट से क्षुब्ध होकर जहर खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां से कानपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
------------------------------------------------------------------------------------
बाइकों की भिड़ंत में दंपति समेत पुत्र जख्मी
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर के समीप बुधवार की सुबह बाइकों की भिड़ंत में दंपति समेत पुत्र घायल हो गया। जिन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार जाफरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सिवरी रामपुर निवासी अमरपाल का 38 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार अपनी पत्नी रामरानी 35 वर्ष व 15 वर्षीय पुत्र सत्यम के साथ बाइक से गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धरमपुर गांव जा रहे थे। जैसे ही यह लोग गांव के समीप पहुंचे तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई। जिससे तीनों घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची सरकारी ंएबुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
टिप्पणियाँ