बांदा पहुंचा बसपा प्रतिनिधिमंडल दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से की मुलाकात
बांदा पहुंचा बसपा प्रतिनिधिमंडल दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से की मुलाकात

बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का दिया भरोसा


बांदा । मासूम से दुष्कर्म के मामले में पीड़ित परिवार से हमदर्दी के लिए राजनीतिक दलों का दौरा जारी है। इसी क्रम में  बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल चिल्ला थाना क्षेत्र अंतर्गत के पीड़ित के गांव का दौरा किया और पीड़ित परिवार के लोगों को न्याय के लिए प्रदेश सरकार से मांग मांग की, साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद भी दी गई है। आपको बता दे की बहुजन समाज पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल  बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल की अगुवाई में कथित रेप पीड़िता के घर जाकर परिवार का हालचाल जाना। इस दौरान बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की, प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल में कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगल राज है। आज के समय में लोग बहन मायावती की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। क्योंकि बसपा के शासनकाल में कानून का राज था। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं लगातार कहीं ना कहीं से घटनाएं सामने आ रही हैं। बांदा में जिस तरह से 3 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई, इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल होती हुई नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि अपराधी चाहे जिस जाती का हो, अपराधी की कोई जाति नहीं होती है। ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इस मौके पर बसपा के जिलाध्यक्ष रामसेवक प्रजापति बांदा, नौशाद अली, लालाराम अहिरवार, महेंद्र प्रसाद पूर्व सांसद, लल्लू निषाद, चंद्र मर्दन पूर्व मंत्री, शिवबरन जिलाध्यक्ष भाईचारा समिति, सुखलाल बौद्ध विधानसभा उपाध्यक्ष, जगदीश प्रसाद, असलम ख़ान सहित आदि मौजूद रहे हैं।
टिप्पणियाँ