एक्सियन से मिलकर नौबस्ता रोड को ना बनवाए जाने पर नाराजगी जताई
एक्सियन से मिलकर  नौबस्ता रोड को ना बनवाए जाने पर नाराजगी जताई

खागा फतेहपुर।व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने लोक निर्माण विभाग के एक्सियन अनिल कुमार शील से मिलकर सत्याग्रह के दौरान किए गए वायदे को ध्यान दिलाते हुए कहा कि विभाग द्वारा हो रहे वादाखिलाफी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि  सड़क पर बड़े बड़े गढ्ढे होने से बरसात में सड़क तालाब में तब्दील हो गई है,जहां पर रोज अनेकों घटनाएं हो रही है,लोग चोटिल हो रहे हैं,स्कूल खुल गए हैं छात्र छात्राएं को भी बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है,उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही विभाग द्वारा जनहित में सड़क में कार्य नहीं किया जाता है,तो हम फिर पुनः एक बार सत्याग्रह करेंगे,जिसकी सारी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ लोक निर्माण विभाग की होगी।
इस मौके पर एक्सियन अनिल कुमार शील ने  कहा कि विभाग द्वारा इस रोड के नवीनीकरण हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया है,जो स्वीकार भी हो गया है,जल्द ही बजट पास होते ही रोड का नवीनीकरण कराया जाएगा, उन्होंने जे ई विनय कुमार गुप्त को फटकार लगाते हुए तत्काल गढ्ढे भरवाने के निर्देश दिए!
इस दौरान प्रमुख रूप से व्यापार मंडल अध्यक्ष खागा अमिताभ शुक्ल,जिला उपाध्यक्ष अनिल साहू,जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह यादव उर्फ सोनू,जिला मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल, मंत्री अनिकेत द्विवेदी, अजय त्रिवेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र