*कीट नाशक पीने से महिला की इलाज के दौरान मौत,*
*एक युवक पर पत्नी को जहरीली दवा देने का आरोप*
हुसैनगंज।सन्दिग्ध हालत में महिला की कीट नाशक दवा पीने से इलाज के दौरान मौत हो गई।जहर खिलाने का आरोप लगाकर परिजनों ने हंगामा किया।
थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर के विनोद रैदास मुम्बई में रहकर मजदूरी करता है।पत्नी गाँव मे रहती थी।
गुरुवार की रात करीब डेढ़ बजे किसी बात को लेकर पत्नी श्रीदेवी 26 ने कीटनाशक पी लिया। जिससे महिला की हालत खराब हो गई।परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये थे हालत खराब होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रिफर कर दिया था।हालत जाते समय रास्ते मे शुक्रवार को सुबह 5 बजे महिला की मौत हो गई।
पुलिस ने शव का पीएम कराया।शुक्रवार शाम पति मुम्बई से वापस आ गया।शनिवार को महिला के अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी कि अचानक पति ने गाँव के एक व्यक्ति पर पत्नी को कीट नाशक पदार्थ देकर मारने का आरोप लगाकर अन्तिम संस्कार न करने की बात को लेकर अड़ा रहे।पुलिस के युवक को हिरासत में लेने के बाद करीब एक घण्टे बाद परिजन अन्तिम संस्कार को राजी हुए शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया।
महिला ने 8 साल पहले गांव के ही विनोद के साथ प्रेम विवाह किया था।महिला के एक पुत्र सनी (5) तथा लवी (3) साल की पुत्री है।एसआई शिव बाबू मिश्र ने बताया कि किसी के उकसाने पर पति अन्तिम संस्कार से मना कर रहा था।गाँव के एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।