*मां के कातिल को असोथर पुलिस ने मेडीपुर मोड से किया गिरफ्तार, भेजा जेल*
*असोथर/फतेहपुर*
असोथर थाना क्षेत्र के पटैतापुर गांव मे अपनी माँ की हत्या करने वाले कलंकी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है शराब के नशे में कमलेश पुत्र अमर सिंह सिंगरौर ने अपनी पत्नी रीना के साथ घर में रात 12 बजे मारपीट कर रहा था तभी बीच बचाव के लिए उसकी मां श्यामकली आ गई तो तैस में आकर कमलेश ने मां के सर पर डंडा से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई हृदय विदारक घटना के बाद गाँव में अफरा तफरी मच गई पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पुलिस पहुंचकर शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम करवाया और
घटना के बाद से अभियुक्त की तलाश तेज हो गयी थी आज अभियुक्त को असोथर, थरियांव रोड के हसवा मोड मेडीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है मारपीट में प्रयुक्त डन्डा बरामद करके जेल भेज दिया गया है थाना अध्यक्ष अभिलाष तिवारी ने बताया कि पूछतांछ में आरोपी ने बताया है कि शराब के नशे में पत्नी के साथ कहा सुनी हो रही थी बीच बचाव के लिए माँ आ गई तो गुस्से में एक डन्डा लग गया जिससे उनकी मौत हो गई इसका मुझे बड़ा अफसोस है उधर मृतक के पिता अमर सिंह सिंगरौर ने कहा है कि आरोपी पुत्र अभी और लोगों की परिवार में हत्या कर सकता है इसलिए इसकी जमानत मैं और मेरे रिश्तेदारों के द्वारा नहीं कराई जाएगी हम चाहते हैं कि कमलेश जीवन भर जेल में रहे हत्यारोपी के एक पुत्री बेटू है जिसकी उम्र करीब 11 वर्ष है आरोपी की पत्नी रीना भी पति से भयभीत है