पुरी रथ यात्रा भगदड़ : लापरवाही पर कार्रवाई, DM-SP बदले, दो अधिकारी निलंबित*
न्यूज।भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान श्री गुंडिचा मंदिर के पास भारी भगदड़ में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा रविवार तड़के लगभग 4 बजे हुआ जब श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अनुष्ठान देखने जुटी थी। घटना के बाद मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पुरी के कलेक्टर और एसपी को स्थानांतरित कर दिया, जबकि 2 अधिकारियों को निलंबित किया गया। चंचल राणा को नया कलेक्टर और पिनाक मिश्रा को एसपी नियुक्त किया गया। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को ₹25 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की और प्रशासनिक जांच के आदेश दिए। साथ ही, उन्होंने घटना पर श्रद्धालुओं से क्षमा याचना की।