सरांय खालिस में सफाई, अंदीपुर में बजबजा रही नालियों से बढा,संचरी रोग का खतरा,एंटी लार्वा का छिड़काव सुस्त
असोथर/फतेहपुर।ग्राम पंचायत सरांय खालिस में स्वच्छता अभियान गतिमान है गांव में नालियों की सफाई कूड़ा उठान,जल निकासी की मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है लेकिन इसी गांव के मजरे अंदीपुर में गंदगी से नालियां बज बजा रही है पानी की दुर्गंध से मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है लोगों का रात में सोना हराम है यहाँ की नालियों की सफाई नही हुई है ग्रामीणों ने जिम्मेदारो के ऊपर भेदभाव करने का आरोप लगाया है
शासन के दिशा निर्देशों के तहत चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत असोथर विकास खंड की ग्राम पंचायत सरांय खालिस में रविवार को सफाई और दवा छिड़काव किया गया। ग्राम पंचायत सचिव दीपक तिवारी की निगरानी में सफाई कर्मचारियों की टीम ने दूसरे दिन भी पूरे गांव में साफ-सफाई किया साथ ही मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव कराया
सचिव दीपक तिवारी ने बताया कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए शासन की मंशा के अनुसार नियमित सफाई अभियान चलाया जा रहा है नालियों की सफाई, जल भराव की रोकथाम और मच्छरों का लार्वा नष्ट करने के लिए कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जारी है। अंदीपुर में बहुत गंदगी है वहां के नालियों की सफाई भी कराई जाएगी किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा ग्राम प्रधान स्मिता देवी ने बताया कि सभी मजरों को सामान्य रूप से स्वच्छता कार्यक्रम से अच्छादित किया जाएगा ग्रामीणों को सलाह दी गयी है कि सभी लोग अपने आस पास सफाई बनाये रखें और पानी जमा नहीं होने पाये।