*बृक्षरोपित कर असोथर की धरा को हरा भरा बनाने का लिया संकल्प*
*असोथर/फतेहपुर*
नगर पंचायत असोथर में वृहद वृक्षारोपण का आगाज सुरु हो गया है आज अध्यक्ष नीरज सिंह सेंगर ईओ एचपी सिंह सहित स्टाफ ने ब्लॉक मुख्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया और नगर पंचायत के नवनिर्मित कार्यालय परिसर में फल एवं छायादार पौधे लगये गये
अश्वस्थामा आश्रम में 21 पौधे रोपित किए गए कृषि कल्याण केंद्र परिसर में 20 पौधे आरोपित करके धरा को सुंदर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का प्रयास किया गया है पानी टंकी कैंपस में शहीद स्थल पर वृक्षारोपण किया गया पर्यावरण को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए वृक्षारोपण का कार्यक्रम शुरू हो गया है
सभी पौधों में सुरक्षा की दृष्टि से ब्रिकगार्ड लगाए गए नगर पंचायत असोथर में बड़ी तादाद में फल एवं छायादार वृक्ष रोपित किए जाने की तैयारी सुरु हो गयी है चेयरमैन नीरज सिंह सेंगर ने बताया कि लक्ष्य के मुताबिक वृक्षारोपण किया जाएगा जरूरतमंद नागरिकों को भी पौधे वितरित किए जाएंगे धर्मेन्द्र सिंह जनसेवक ने असोथर की ऐतिहासिक धरती को हरा भरा करने का युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि पर्यावरण को संतुलित करने के लिए वृक्षारोपण बहुत ही आवश्यक है बृक्षो से हमें ऑक्सीजन मिलती है वृक्ष है तो ऑक्सीजन है ऑक्सीजन है तो जीवन है सभी को इस सूत्र को अपनाना है इस मौके पर बीज गोदाम प्रभारी शालू गौतम, सोनू सिंह, पियूष सिंह संजीव सिंह सभासद पंकज कुमार एवं बजरंग दल के सदस्य रहे