40 वें दिन भी राशन वितरण किया श्री राम भक्त सेवासमिति ने


बिदकी फतेहपुर
एक तरफ जहां जनपद लॉक डाउन के दौर से गुजर रहा है वहीं दूसरी तरफ दिहाड़ी मजदूरों के सामने पेट पालने की समस्या भी मुंह बाए खड़ी है। संकट की इस घड़ी में प्रत्येक जरूरतमंद को निवाला देने का संकल्प ले चुका श्री राम भक्त सेवा समिति अपने कर्तव्यो पर खरा उतर रहा है।लॉक डाउन के 21 दिवसीय प्रथम चरण से लगातार वितरण कर रही लॉक डाउन 2.0 के 19 दिनों तक वितरण करने ओर अग्रसर है और लाकडाउन 3.0 में भी सभी जरूरत मंदो को राशन पहुचाने का काम किया जायेगा। अध्यक्ष ओम जी हिन्दू ने बताया कि राशन वितरण का आज 38वां दिन है। लगातार जरूरतमंदों, असहायों एवं गरीबों का पेट भरने के काम आज महरहा रोड, पैगम्बरपुर,लंका रोड, केवटरा समेत अन्य स्थानों के चुनिंदा 21 परिवारों तक राशन पहुंचाया गया। बताया कि आटा, चावल, दाल, तेल,नमक और हरी सब्जी का वितरण किया गया। वहीं राहत कार्य में लगे शिवम वर्मा, हर्षित गुप्ता, दीनू सविता, बराती लाल,दिलीप साहू,विजय सिंह, उदय साहू,शशांक गुप्ता, शिवम गुप्ता ने सूचना मिलते ही घर-घर जाकर राशन वितरित किया।


टिप्पणियाँ