राम चंदन घाट स्नान करने गए युवक की बाइक चोरी
हुसैनगंज फतेहपुर।हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रामचंद्र घाट गंगा घाट पर सावन मास के तीसरे सोमवार को सुबह लगभग 6:00 बजे गंगा नहाने गए युवक की बाइक चोरी हो गई हुसैनगंज कस्बा निवासी लालू मौर्य पुत्र देशराज मौर्य सावन के तीसरे सोमवार को गंगा स्नान करने के लिए कस्बे में अपने स्प्लेंडर प्लस बाइक से बच्चों के साथ गंगा स्नान करने रामचंद्र गंगा घाट आए थे वहीं बाइक खड़ी की तथा लाक लगाकर गंगा स्नान करने गए जब वह नहाकर वापस आए पूजा अर्चना करने के बाद घर जाने के लिए आए तो बाइक नहीं रही काफी खोजबीन करने के बाद भी बाइक नहीं मिली। मौजूद पुलिस कर्मियों से बात कही गई तो उनका कहना है कि थाने में सूचना दे दी गई है जब तक गंगा स्नान कर रहे थे तब तक आप यही रुकिए जब सारे श्रद्धालू चले जाएंगे यदि बाइक किसी भी की रह जाती है तो भूल पर कोई अपनी बाइक ले गया है अन्यथा थाने में जाकर एक एफ आई आर दीजिए पीड़ित ने बताया कि हमारी स्प्लेंडर प्लस बाइक नंबर अप 71 ए स 8417 है और हम अपने बच्चों के साथ गंगा स्नान करने आए थे वापस आकर देखा कि तो मेरी बाइक जहां पर खड़ी थी वहां नहीं थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है।