पुलिस मुठभेड़ मे बकरी चोर गिरोह के 7 आरोपी गिरफ्तार तीन के पैर में लगी गोली
बांदा । जनपद के थाना मटौंध व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23/24 जुलाई 2025 रात्रि को 07 अभियुक्तों गिरफ्तार किया है । बताया गया की थाना मटौंध व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थी । तभी जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ शातिर बकरी चोर थाना मटौंध क्षेत्र अंतर्गत आलमखोर के पास चोरी की बकरियों के साथ रुके हुए हैं । सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को पकड़ने का प्रयास किया गया तो अभियुक्तगण द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करनी शुरू कर दी, आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में 03 अभियुक्त 1. इकरास उर्फ इकरार उर्फ लल्ले खां 2. मलश खां, व 3. वहीद उर्फ लाला उर्फ जावेद के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गए । अभियुक्तों को गिरफ्तार कर इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनकी स्थिति खतरे से बाहर है । जाँच व पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण द्वारा हुडंई कार से पूर्व नियोजित योजना के तहत रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम देते थे । दिनांक 12/13.07.2025 की रात को थाना मटौंध ग्राम अछरौंड से 13 बकरी चोरी कर घटना को अंजाम दिया गया था जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था व अन्य 13 बकरी जनपद हमीरपुर से चोरी की गई थी । पुलिस द्वारा थाना मटौंध व जनपद हमीरपुर से संबधित कुल 26 बकरियों को बरामद किया गया हैं । अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है । घटना में प्रयुक्त असलहों एवं वाहन को भी विधिक कार्यवाही हेतु कब्जे में लिया गया है ।