तेहरान। अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच ओमान की खाड़ी में एक प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान ईरान ने अपनी ही मिसाइल से अपने ही एक जहाज को मार गिराया। इस घटना में कम से कम एक नाविक की मौत हो गई, वहीं कई अन्य लोग घायल हो गए। ईरानी मीडिया ने बताया कि सोमवार को ओमान की खाड़ी में तेहरान के दक्षिण-पूर्व में लगभग 1,270 किलोमीटर (790 मील) दूर तेस्कान के पास रविवार को यह घटना सामने आई।
इस युद्धाभ्यास में हिस्सा ले रही मिसाइल ने कोनारक, हेंडिजन-क्लास की सपोर्ट शिप को मार गिराया।ईरानी मीडिया ने मिसाइल हमले को एक दुर्घटना बताया है और कहा कि कोनारक लक्ष्य के बहुत करीब था।कोनारक, अन्य जहाजों को निशाना बनाने के लिए ओमान की खाड़ी में उतारा गया था।
ईरानी मीडिया ने बताया कि 2018 में कोणार्क को अपग्रेड किया गया था, जिसके बाद वह समुद्री मिसाइलों को लॉन्च करने में सक्षम हो गया। डच-निर्मित, 47-मीटर (155-फुट) लंबा यह जहाज, 1988 से सेवा में था और इसकी क्षमता 40 टन थी। इसमें आमतौर पर 20 नाविकों का दल होता है।
बता दें कि ईरान नियमित रूप से इस क्षेत्र में युद्धाभ्यास करता है, जो कि फ़ारस की खाड़ी के संकीर्ण मुंह होर्मुज के सामरिक जलडमरूमध्य के पास है, जहाँ से दुनिया का 20 प्रतिशत तेल गुजरता है। अमेरिकी नौसेना की 5वीं फ्लीट, जो इस क्षेत्र की निगरानी करती है, उसने इस घटना पर टिप्पणी के जवाब तुरंत कुछ नहीं कहा है।
ईरानी मीडिया शायद ही कभी अपने अभ्यास के दौरान हादसों को रिपोर्ट करती है, जिससे इस घटना की गंभीरता का संकेत मिलता है। यह घटना ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के महीनों के बाद आई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2018 में विश्व शक्तियों के साथ ईरान के परमाणु समझौते से एकतरफा रूप से वापस ले लिया और ईरान पर प्रतिबंध लगा दिए।