निर्जला एकादशी में मानव मंगल संस्था ने भजन कीर्तन के साथ शरबत वितरण किया


फतेहपुर
मानव मंगल संस्थान द्वारा निर्जला एकादशी पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तांबेश्वर नगर फतेहपुर में भजन कीर्तन कर का आयोजन कर शरबत वितरण किया गया ।इस निर्जला एकादशी में ठंडा शरबत लोगों को पिलाए जाने का विशेष महत्व है।
संस्था की ओर से इस वर्ष कोरोना महामारी के संकट से निपटने हेतु भगवान भोलेनाथ व हनुमान जी से प्रार्थना की गई ,साथ ही आरती कर प्रसाद भी वितरण किया गया।
संस्थान द्वारा सैकड़ों लोगों को शरबत वितरण किया गया,और भजन कीर्तन भी हुआ।
संस्था की अध्यक्ष संगीता द्विवेदी ने बताया कि इस एकादशी को भीमसेनी एकादशी भी कहते हैं। इसका हमारे सनातन धर्म में बहुत बड़ा महत्व है I
आयोजन तांबेश्वर  स्थिति वर्षा श्रीवास्तव के आवास में संपन्न हुआ ।तांबेश्वर मंदिर की टीम में पूनम राय मुन्नी देवी विश्वकर्मा ,सुमन, प्रीति, पूनम, प्रतिमा, मधु ,ज्योति, निधि, सावित्री , अर्चना गुप्ता, सुनीता, वर्षा श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहीं।


टिप्पणियाँ