निशुल्क तिलहन बीज मिनी किट के लिए ऑनलाइन आवेदन करें किसान
फतेहपुर।उप कृषि निदेशक ने बताया कि कि राज्य सहायतित निःशुल्क तिलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम योजनान्तर्गत तोरिया (लाही) फसल का दो किलोग्राम मात्रा का बीज मिनीकिट कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत कृषको के द्वारा निःशुल्क प्राप्त करने के लिये दिनांक 01.08.2025 से 31.08.2025 तक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किये जाने हेतु कृषि विभाग के दर्शन पोर्टल 2.0 पर ऑनलाइन बुकिंग प्रकिया प्रारम्भ की गयी थी। तोरिया बीज मिनीकिट के अवशेष लक्ष्यो की बुकिंग की समय-सीमा दिनांक 08.09.2025 से दिनांक 13.09.2025 तक कृषि निदेशालय द्वारा बढा दी गयी है।
अतः इच्छुक कृषक दिनांक 13.09.2025 तक निःशुल्क तोरिया (लाही) फसल का दो किलोग्राम बीज मिनीकिट प्राप्त करने हेतु कृषि विभाग के पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर अपना ऑनलाइन आवेदन अवश्य कर दे।